पटना में पगला घोड़ा नाटक का सफल मंचन

  • Post By Admin on Aug 31 2025
पटना में पगला घोड़ा नाटक का सफल मंचन

पटना : राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में रविवार की संध्या “रस रंग” संस्था द्वारा बादल सरकार लिखित एवं राज कपूर निर्देशित नाटक पगला घोड़ा का मंचन किया गया। दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में प्रस्तुत इस नाटक ने समाज और मानवीय रिश्तों पर गहरी छाप छोड़ी।

नाटक का कथानक एक निर्जन श्मशान घाट पर केंद्रित है, जहाँ प्रेम में असफल होकर आत्महत्या करने वाली युवती की चिता जल रही होती है। इसी बीच चार पुरुष, जो कभी अपने जीवन में प्रेम कर चुके होते हैं, शराब के साथ अपनी कहानियाँ सुनाते हैं। वे स्वीकार करते हैं कि निजी स्वार्थ, सामाजिक प्रतिष्ठा और परंपराओं के कारण उन्होंने प्रेम का प्रतिकार किया, जिससे स्त्रियों ने आत्महत्या की। इस आत्मग्लानि और पश्चाताप के बीच मृत युवती की आत्मा प्रकट होकर उन्हें उनके अपराध का एहसास कराती है। नाटक स्त्री-पुरुष संबंधों, पितृसत्ता और भावनाओं की जटिलता पर गहरी चोट करता है, जहाँ पगला घोड़ा जुनून की अनियंत्रित प्रवृत्ति का प्रतीक बनकर सामने आता है।

प्रदर्शन में प्रगति शर्मा, ब्रजेश शर्मा, ज़फ्फर आलम, कुणाल कुमार, शशि रंजन, सुशील देव आदि कलाकारों ने सशक्त अभिनय किया। ध्वनि, सेट, मेकअप, पोस्टर और मंच संचालन की जिम्मेदारी विभिन्न सहयोगी कलाकारों ने निभाई। मंचन से पूर्व रणधीर कुमार लिखित एवं निशा कुमारी निर्देशित महिला हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक आख़िर कब तक की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कलाकारों ने अभिनय किया।

कार्यक्रम के संयोजक शिवचंद प्रसाद गुप्ता और निर्देशक राज कपूर ने बताया कि दर्शकों की उत्साहजनक मांग को देखते हुए इस नाटक का पुनः मंचन 1 सितम्बर 2025, संध्या 7 बजे प्रेमचंद रंगशाला, पटना में किया जाएगा।