बाल विज्ञान कांग्रेस में छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कौशल

  • Post By Admin on Dec 16 2024
बाल विज्ञान कांग्रेस में छात्रों ने दिखाया विज्ञान का कौशल

लखीसराय : नसाइंस फॉर सोसाइटी, लखीसराय के तत्वावधान में 16 दिसंबर 2024 को महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश सिंह ने की और उद्घाटन शैलेंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्राचार्य, बालिका विद्यापीठ), प्रो. मनोरंजन कुमार, अरविंद कुमार भारती (जिला कोऑर्डिनेटर) और रामकुमार चौधरी (वरीय शिक्षक) ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न सरकारी, गैर-सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। अपने संबोधन में शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान तभी उपयोगी है जब वह समाज के लिए काम आए। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अरविंद कुमार भारती ने लखीसराय जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्रो. मनोरंजन कुमार ने छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विशेष तैयारी के सुझाव दिए। इस प्रदर्शनी में चयनित छात्र 22-23 दिसंबर को जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में के.के. शैलेश, कुमार गौरव, विकास कुमार, रंजय कुमार, सुप्रिया कुमारी और राजीव कुमार समेत कई शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।