एलएस कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र
- Post By Admin on Dec 09 2025
मुजफ्फरपुर : जिले के नामी कॉलेजों की गिनती में एलएस कॉलेज प्रथम नंबर पर आता है। इन दिनों कॉलेज की सही व्यवस्था को विद्यार्थियों ने कॉलेज परिषद में प्रदर्शन कर रहे है, इसी दौरान लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चल रही भूख हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य की तरफ से कहा जा रहा है कि उनकी सारी मांगें मान ली गई हैं, लेकिन इसमें वास्तविकता नहीं है। कहा कि जब एक छात्रावास की मरम्मत हो चुका है और वह छात्रों के रहने के लिए अनुकूल स्थिति में है तो प्राचार्य दूसरे छात्रावास की मरम्मत का बहाना क्यों कर रही हैं। भूख हड़ताल पर बैठे इशांत, सुशांत और दीपेश ने कहा कि कॉलेज प्रशासन की ओर से पूर्व में भी झूठा नोटिस निकाला गया था।
जाने झूठे नोटिस में क्या लिखा गया था
इसमें लिखा था कि 16 अगस्त 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 17 अगस्त 2025 से छात्र इसमें रहने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। छात्र अब भी भटक रहे हैं। इकाई अध्यक्ष निखिल राज ने कहा कि राजभवन की ओर से कॉलेज को नोटिस भेजा गया कि छात्रावास को सात दिनों के अंदर खोलकर प्राचार्य राजभवन में रिपोर्ट करें, लेकिन प्राचार्य ने राजभवन के चिट्ठी को भी गंभीरता से नहीं लिया। धरना स्थल पर सीनेट सदस्य मनोज वत्स और केशरी नंदन शर्मा भी उपस्थित रहे। कहा कि मांगों को अगर जल्द पूरा नहीं किया गया तो छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।