परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन 

  • Post By Admin on Dec 21 2024
परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन 

लखीसराय : केएसएस महाविद्यालय में सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर 2 (सत्र 2023-27) के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया। दर्जनों छात्रों के अंक पत्र में इंटरनल मार्क्स के कॉलम खाली रहने से कई विद्यार्थियों का बैक लग गया। इससे नाराज छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के नेतृत्व में कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया।

अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विज्ञान विभाग के एचओडी अमित किशोर ने आंतरिक परीक्षा में गड़बड़ी की। छात्रों ने परीक्षा दी थी लेकिन उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक परिणाम में सुधार नहीं होगा तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि यह समस्या सेमेस्टर 1 में भी हुई थी लेकिन विश्वविद्यालय ने न तो कार्यवाई की और न ही सुधार किया। प्रदर्शन में सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, राकेश, आयुष, गुलशन, विपिन, नारायण पांडे, बादल कुमार और सनी कुमार समेत कई छात्र शामिल हुए।