पटना में बीपीएससी टीआरई-4 पर छात्रों का हंगामा, लाठीचार्ज से माहौल गरमाया
- Post By Admin on Sep 09 2025

पटना : राजधानी पटना मंगलवार को छात्र आंदोलन का गवाह बना, जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी की चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।
प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक जुटे और मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने नारेबाजी जारी रखी। हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए।
छात्रों का आरोप है कि बीपीएससी टीआरई-4 में जहां पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती की बात थी, अब उसे घटाकर सिर्फ 27 हजार कर दिया गया है। उनका कहना है कि सरकार अगर 15 सितंबर तक नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है, तो आंदोलन और उग्र होगा।
इधर, पुलिस का कहना है कि छात्रों ने बिना अनुमति जुलूस निकाला और सड़क जाम कर दी, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई। इसी कारण भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
गौरतलब है कि सरकार ने पहले घोषणा की थी कि टीआरई-4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित होगी। सितंबर में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर अक्टूबर में परीक्षा होगी और इसके बाद दिसंबर में टीआरई-4 आयोजित किया जाएगा। लेकिन छात्रों का कहना है कि सीटों की कटौती से उनके भविष्य पर सीधा असर पड़ेगा।
इससे पहले भी अभ्यर्थियों ने टीआरई-4 को लेकर प्रदर्शन किया था। अब सीटों की संख्या घटाए जाने को लेकर गुस्सा और बढ़ गया है। डाक बंगला चौराहे और आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।