कॉलेज में नाजायज वसूली को लेकर छात्रों का उत्पात, प्राचार्य ने जताया ऐतराज
- Post By Admin on Nov 23 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय के नया बाजार स्थित आर लाल कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने नाजायज वसूली के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। कर्मचारी कार्यालय में घुसकर कागजात फाड़ दिए और कार्य में बाधा डाली। छात्रों का आरोप था कि स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर 1 परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर 100 रुपये का भौतिक सत्यापन शुल्क और बिना विश्वविद्यालय के आदेश के 700 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। इस मुद्दे पर कॉलेज प्राचार्य राजेंद्र साहू ने सिरे से नकारते हुए इसे कुछ छात्रों की बेवजह नेतागिरी और उत्पात का मामला बताया। उनका कहना था कि सभी कार्य रसीद देकर किए जा रहे हैं और असाइनमेंट भी सही तरीके से लिए जा रहे हैं।
अभाविप के जिला संयोजक मनीष यादववंशी ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन के समय 800 रुपये, असाइनमेंट जमा करने के लिए 100 रुपये और आंतरिक परीक्षा में असफल छात्रों से 300 रुपये का फाइन वसूला है। उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन लगातार छात्रों से अवैध वसूली कर रहा है और विरोध करने पर छात्रों को धमकाया भी जाता है। वहीं, पुलिस मामले को शांत करने के लिए सक्रिय हो गई है। प्राचार्य ने इसे एक राजनीति की चाल बताया और कहा कि कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर हंगामा कराया जा रहा है।