चंपारण एकेडमी में विद्यार्थियों व समाजसेवियों ने मनाया सरस्वती पूजा

  • Post By Admin on Feb 04 2025
चंपारण एकेडमी में विद्यार्थियों व समाजसेवियों ने मनाया सरस्वती पूजा

पूर्वी चंपारण : जिले के लक्ष्मी रोड पकड़ी दयाल स्थित चंपारण एकेडमी के प्रांगण में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस पूजा में चंपारण एकेडमी के छात्र-छात्राओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी शामिल हुए। पूजा के दौरान सभी भक्तजन माँ सरस्वती से शिक्षा और ज्ञान की प्राप्ति की कामना करते हुए श्रद्धा भाव से उपस्थित रहे।

पुजा कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम शंकर पासवान, पूर्व शिक्षक राम जन्म प्रसाद और पूर्व विधायक शिवाजी राय जैसे प्रमुख समाजिक हस्तियों ने भी शिरकत की और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इसके अलावा चंपारण एकेडमी के डायरेक्टर राधामोहन और राजीव के साथ-साथ बीपीएससी शिक्षक अरुण भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर चंपारण एकेडमी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। एकेडमी में बिहार पुलिस, बिहार दरोगा और बिहार एसएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयारी कराई जाती है। पूजा के बाद समाज के विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने में मददगार साबित होते हैं।