सड़क दुर्घटना में हुई छात्र की मौत, प्रशासन ने परिवार को दिया मदद का आश्वासन
- Post By Admin on Dec 17 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी कृष्णा पंडित के पुत्र और न्यू आदर्श विद्यालय बड़हिया के छात्र दिवेश राज एक दुखद सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठे। घटना उस समय घटी जब स्कूल प्रबंधक ने उन्हें विद्यालय के किसी काम के लिए दो पहिया वाहन से भेजा था। दुर्घटना बड़हिया के NH 80 स्थित नगवती स्थान के पास हुई। जहां दिवेश राज की मौके पर ही मौत हो गई।
दिवेश राज को स्कूल प्रबंधक ने विद्यालय के काम के लिए वाहन पर भेजा था लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक वाहन के नियंत्रण से बाहर होने के कारण यह दुर्घटना घटी। जिसके परिणामस्वरूप दिवेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
इस दुर्घटना के बाद बड़हिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार, थाना प्रभारी बृजभूषण सिंह, एसएचओ इललू उपाध्याय और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रजनीश कुमार दिवेश राज के घर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें संतावना दी और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस घटना में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
दिवेश राज की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है। वह एक मेधावी छात्र थे और अपनी पढ़ाई में काफी मेहनत करते थे। उनके अचानक निधन से परिवार के सदस्य गहरे दुख में हैं। मृतक के पिता कृष्णा पंडित ने बताया कि उनका बेटा भविष्य में एक अच्छा इंसान और एक सफल व्यक्ति बनने का सपना देखता था लेकिन इस हादसे ने सबको तोड़कर रख दिया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।