ऑटो और बस के परिचालन पर सख्ती, 1.11 लाख रुपये का लगा जुर्माना

  • Post By Admin on Jan 10 2025
ऑटो और बस के परिचालन पर सख्ती, 1.11 लाख रुपये का लगा जुर्माना

लखीसराय : शहर में जाम की समस्या और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत लखीसराय शहर एवं बाजार क्षेत्र में ऑटो और बसों के परिचालन पर सख्ती बरती जा रही है। आदेश का पालन न करने पर अब जिला परिवहन विभाग ने दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि के नेतृत्व में परिवहन टीम ने शहर और बाजार क्षेत्रों में सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 110 वाहनों की जांच की और 29 वाहनों का चालान किया। इन वाहनों के चालान से कुल 1 लाख 11 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

परिवहन टीम द्वारा की गई इस कड़ी कार्यवाही से वाहनों के मालिकों और चालकों में भय का माहौल है। इस अभियान में एमवीआई प्रतीक कुमार और बिपिन कुमार भी शामिल थे। विभाग ने बताया कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने साफ किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और जाम की समस्या से निपटने के लिए ऑटो और बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शहर के मुख्य मार्गों पर बिना अनुमति के वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में यातायात की व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।