रामेश्वर महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jan 24 2025

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बीते गुरुवार रामेश्वर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही एनएसएस द्वारा महाविद्यालय में सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया। सौंदर्यीकरण हेतु महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के 150 से अधिक फूलों व पौधों का रोपण किया गया। तत्पश्चात् नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नेताजी का संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने युवकों को 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा दिया। युवकों को एकता के सूत्र और देश की आजादी के लिए जय हिंद का नारा दिया।
एनएसएस पदाधिकारी कार्यक्रम डॉ. शारदा नंद सहनी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन अनुकरणीय है। उनके बताए मार्ग पर चल कर ही देश सुरक्षित रह सकता है।
कार्यक्रम में डॉ. रजनी रंजन, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रेजा, डॉ.धीरज कुमार, डॉ. चिन्मय प्रकाश, डॉ.राजबली राज, डॉ. सुनील कुमार, प्रभात कुमार, एआईडीएसओ के जिला अधिकारी शिव कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन नेहा कुमारी ने किया। इस दौरान छात्र अर्णव, जीशान, गौतम, तालिब, अभिषेक, अक्षय आदि उपस्थित थे।