स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सड़क पर प्रदर्शन

  • Post By Admin on Oct 16 2024
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सड़क पर प्रदर्शन

लखीसराय : शहर के चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से विद्युत विभाग के ऑफिस तक कांग्रेसियों द्वारा स्मार्ट मीटर के खिलाफ पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 

इसके उपरांत राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में विद्युत कार्यालय पर धरना दिया गया। 

मौके पर उपस्थित जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी कैसर सिंह ने कहा कि, हमारे लगातार विरोध पर बिहार सरकार, ऊर्जा विभाग हमारे आरोपों को झूठलाने का प्रयास कर रहा है। कई सुधार लाने की भी बात कर रहा है। परंतु उपभोक्ताओं के जेब से खपत से अधिक की वसूली का कोई जवाब नहीं दे पाते हैं। इन्होंने व्यंग्य पूर्वक कहा कि क्या कारण है कि लगातार पूरे पृष्ठ का विज्ञापन छापना पड़ रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि, डबल इंजन की लुटेरी सरकार गरीबों एवं छोटे व्यापारियों का खून चूसने का काम कर रहा है। ऐसा आभास होता है कि चुनाव का खर्चा निकालने में बिहार सरकार भी लगी हुई है। अंग्रेजों द्वारा जिस तरह किसानों और मजदूरों का खून चूसा जा रहा था। ठीक उसी तरह अपने लिए खजाना भरने का कार्य किया जा रहा है। बिजली के नाम पर शोषण का शिकार हो रहे जनता सब देख रही है। यहां के प्रतिनिधि उप-मुख्यमंत्री होकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं। स्मार्ट मीटर की अनेकों शिकायतों के बावजूद कोई कारगर कदम नहीं उठाना सरकार के सहभागिता का परिचायक है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी सड़क पर प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है। प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर इस धरना के बाद भी आगे के कार्यक्रम को लेकर जिला संगठन मजबूती से खड़ा रहेगा। 

इन कार्यक्रमों में कांग्रेसी नेता जय किशोर यादव, धीरज कुमार, राजकुमार पासवान, प्रेम कुमार, फैयाज आलम, राज गौरव, विपिन कुशवाहा, मनोज सिंह, महेश सिंह, हीरा रजक, संजीव कुमार, शंभू कुमार सिंह, रामविलास सिंह, वीरेंद्र सिंह, दयानंद दास, उचित यादव, अभय कुमार सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, चंदन कुमार, मद्धेश्वर प्रसाद सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।