जिंदगी और मौत से जूझता रहा स्टेशन मास्टर, नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा
- Post By Admin on Jun 02 2024
लखीसराय : गया किउल रेलवे खंड के किउल ऑटो सिग्नल के पास शेखपुरा स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत संजय प्रसाद पटना-पूरी ट्रेन से गिरकर जख्मी हुए। फिलवक्त उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर अहले सुबह शेखपुरा स्टेशन से लौट अपने घर पटना जा रहे थे। वहीं, किउल में ट्रेन रुकने से पहले वो गेट के समीप चले गए। भीड़ के कारण अनियंत्रित होकर वह ट्रेन से ऑटो सिग्नल के पास गिर पड़े, जहां वे ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में किउल रेलवे पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गया। पटना निवासी शेखपुरा स्टेशन मास्टर संजय प्रसाद (45), पिता ब्रह्मदेव प्रसाद को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
हैरानी की बात यह रही कि घंटो मशक्कत के बाबजूद भी उन्हें एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई। जबकि सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस लगा रहा और चालक एम्बुलेंस में कमियां गिनाते रहें। दूसरी ओर घायल जीवन और मौत से जूझता रहा। काफी प्रयास के बाबजूद भी आखिरकार घायल को सरकारी एम्बुलेंस मुहैया नहीं हो पाया। वहीं घायल के साथ मौजूद रेलवे कर्मियों के द्वारा आखिरी में निजी एम्बुलेंस से सम्पर्क साधा गया जिसके बाद निजी एम्बुलेंस से घायल को पटना ले जाया गया। बहरहाल ऐसे में सवाल यह है कि लखीसराय जिले में लचर कुव्यवस्था कब तक सुधरेगी।