राष्ट्रीय गणित दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उत्कर्ष ने बढ़ाया लखीसराय का मान

  • Post By Admin on Dec 22 2025
राष्ट्रीय गणित दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उत्कर्ष ने बढ़ाया लखीसराय का मान

पटना : राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 22 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 138वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य गणित के महत्व को रेखांकित करना और विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि एवं प्रतिभा को प्रोत्साहित करना रहा।

इस मौके पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 के राज्य एवं जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, मेडल, पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता बिहार के सभी जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12वीं तक के हजारों छात्रों ने भाग लिया।

लखीसराय जिले के लिए यह कार्यक्रम खास गौरव का क्षण रहा। बालिका विद्यापीठ, लखीसराय के कक्षा आठवीं के छात्र उत्कर्ष कुमार चौधरी ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उत्कर्ष, पी.एम. श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, खुटहा में कार्यरत शिक्षक डॉ. मनोज कुमार चौधरी के सुपुत्र हैं।

उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षकों, शुभचिंतकों एवं जिले के गणमान्य नागरिकों ने उत्कर्ष को बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।