स्टार परफार्मर ऑफ द मंथ बच्चे का हुआ चयन 

  • Post By Admin on Oct 29 2024
स्टार परफार्मर ऑफ द मंथ बच्चे का हुआ चयन 

लखीसराय : स्थानीय माउंट लिटेरा जी स्कूल में मंगलवार को अक्टूबर माह के स्टार परफॉर्मर बच्चों का चयन किया गया। 

बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर माह अच्छे बच्चो का चयन किया जाता है। इसमें बच्चों की अनुशासनता, लेखन एवं वाचन, कक्षा एवं गृह कार्य में उनकी दक्षता जैसे विभिन्न मापदंडों का आकलन किया जाता है। बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना के साथ दृसाथ और मेहनत करने की दिशा में यह प्रेरक प्रयास किया जा रहा है। 

विद्यालय के प्राचार्य अनुप कुमार डे के द्वारा अक्टूबर माह के लिए कक्षा नर्सरी से श्रेष्ठ शानवी वर्मा, कक्षा जूनियर केजी से श्रेष्ठ मोहन, सीनियर केजी से सृष्टि राज, कक्षा प्रथम से चार बच्चों निशांत राज, रूपक कुमार, उत्कर्ष कुमार, सुहानी गुप्ता, कक्षा द्वितीय से 3 बच्चे प्रीतम प्रिंस, सुबोधनी संपत, आरुष गौरव, कक्षा तृतीय से 2 बच्चे  सान्या कुमारी और सार्थक राज, कक्षा चतुर्थ से अनामिका कुमारी, कक्षा पंचम से निष्ठा सिंह, कक्षा षष्ठ से आकांक्षा आर्या, कक्षा सप्तम से सुशांत कुमार, कक्षा अष्टम से पीयूष कुमार के नामों की घोषणा की गई। 

चयनित बच्चों को विद्यालय के आचार्य अनूप कुमार डे के द्वारा बैज लगा कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने भी इस अवसर पर बच्चों का हौसला बढ़ाए एवं बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। 

शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, वाल्मीकि राम, शोवन घोष, बिट्टू कुमार एवं शिक्षिका में दीपशिखा कुमारी, जयश्री कुमारी, श्रुति राज, नेहा कुमारी, शबनम प्रवीण, मयंक कुमारी और आकांक्षा शर्मा उपस्थित रही