10 जगहों पर लगे स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे, तीन बार उल्लंघन पर सस्पेंड होगा लाइसेंस

  • Post By Admin on Dec 09 2024
10 जगहों पर लगे स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे, तीन बार उल्लंघन पर सस्पेंड होगा लाइसेंस

रांची : राजधानी रांची में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए 10 स्थानों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों की पहचान करेंगे और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

रांची में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए 10 प्रमुख स्थानों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाए गए हैं। निर्धारित स्पीड लिमिट खरसीदाग ओपी थाना से रांची इंट्री रोड, शहीद मैदान से धुर्वा गोलचक्कर, रामपुर तिराहा रिंग रोड से रांची सिटी, तिलता रिंग रोड चौक से रांची सिटी रोड, पिस्का मोड़ से रवि स्टील चौक पंडरा, हिनू एयरपोर्ट रोड, सेटेलाइट कॉलोनी चौक से डिबडीह ब्रिज, मेसरा रेलवे ओवरब्रिज से डीपीएस ग्रेटर रांची, और कांके रिंग रोड से बिरसा यूनिवर्सिटी पर स्पीड लिमिट 40 किमी/घंटा है। जबकि रांची कॉलेज प्लेग्राउंड से स्टेट गेस्ट हाउस तक स्पीड लिमिट 30 किमी/घंटा निर्धारित की गई है।

तीन बार उल्लंघन पर सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस
नए नियमों के अनुसार, ओवर स्पीडिंग के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना तय किया गया है। किसी वाहन चालक का एक दिन में सिर्फ एक बार चालान कटेगा क्योंकि सभी कैमरे एक-दूसरे से इंटीग्रेटेड रहेंगे। अगर कोई चालक तीन बार स्पीड वायलेशन का दोषी पाया जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।