सियाचिन में शहीद हुए अग्निवीर का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, श्रद्धांजलि में उमड़ा जनसैलाब
- Post By Admin on Sep 10 2025

रांची : सियाचिन ग्लेशियर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया। इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल गंगवार ने कहा कि हिमस्खलन में नीरज की शहादत बेहद मर्माहत करने वाली है। उन्होंने शहीद परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य को इस वीर सपूत पर गर्व है, जिसने मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर शहीद परिवार के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि देवघर जिले के कजरा गांव निवासी 24 वर्षीय नीरज ढाई साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता अनिल चौधरी किसान हैं। परिवार और ग्रामीणों ने गर्व जताते हुए कहा कि नीरज बचपन से ही अनुशासित और देशभक्ति से ओत-प्रोत थे।
सोमवार को शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। लोग समूह बनाकर शहीद के घर पहुंचने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि नीरज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका नाम सदैव अमर रहेगा।
सेना सूत्रों के अनुसार, नीरज चौधरी लद्दाख (सियाचिन) जैसे कठिन और दुर्गम मोर्चे पर तैनात थे, जहां ड्यूटी के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की। गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है।