दिव्यांगजनों के लिए विशेष कृत्रिम अंग शिविर : 27 का पंजीकरण, 19 का हुआ मापन
- Post By Admin on Jan 30 2026
लखीसराय : जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को विशेष कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में संपन्न हुआ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक और स्वावलंबी जीवन जीने में सहायता प्रदान करना है। शिविर का निरीक्षण मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग मिलने से दिव्यांग युवक-युवतियां आत्मविश्वास के साथ दैनिक कार्य कर सकेंगे और आजीविका के साधनों को अपनाकर बेहतर जीवन यापन कर पाएंगे।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके कल्याण, सशक्तिकरण एवं पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पटना स्थित संस्था द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग निर्माण एवं फिटिंग का कार्य किया जाता है और जरूरतमंद दिव्यांगजन इससे संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं।
शिविर में विशेषज्ञ तकनीकी एवं मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगजनों के हाथ और पैर का सटीक मापन किया गया, जिसके आधार पर उनके लिए उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों को कृत्रिम अंगों के उपयोग, देखभाल एवं रख-रखाव की जानकारी भी दी गई। पूरी प्रक्रिया निःशुल्क रखी गई, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजन भी इसका लाभ ले सकें।
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिसमें आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और फोटो अनिवार्य था। जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और शहरी क्षेत्रों से कुल 27 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 19 दिव्यांगजनों का अंग मापन किया गया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग श्रीमती वंदना पाण्डेय सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।