अटल एवं मालवीय जयंती पर होंगे विशेष कार्यक्रम, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
- Post By Admin on Dec 23 2024

लखीसराय : 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं और मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती जिला प्रशासन के सौजन्य से समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने प्रेस मीट के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि जयंती समारोह का आयोजन अशोक धाम स्थित म्यूजियम के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, कविता, निबंध, भाषण में रुचि रखने वाले युवाओं और युवा महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मालवीय मिशन से जुड़े संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। उनके प्रतिनिधि भी इस आयोजन में भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।
डीएम ने बताया कि इस समय सुशासन सप्ताह का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में अटल एवं मालवीय जयंती के कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों और समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।