एससी-एसटी समुदाय के लिए सरकारी योजनाओं को लेकर लखीसराय में विशेष तैयारी
- Post By Admin on Apr 12 2025

लखीसराय : जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के वंचित परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने को लेकर प्रशासन गंभीर है। इसी क्रम में शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में 14 अप्रैल से शुरू होने वाले विशेष शिविरों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
डीएम ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद हर बुधवार और शनिवार को जिले के विभिन्न एससी-एसटी टोलों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि इन समुदायों तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित की जा सके।
इन शिविरों के माध्यम से 22 प्रमुख योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभांवित किया जाएगा। इनमें राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में दाखिला, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, आयुष्मान कार्ड, वास भूमि बंदोबस्ती, हर घर नल योजना, नली-गली योजना और मनरेगा जॉब कार्ड जैसे योजनाएं शामिल हैं।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक नीरज कुमार सहित सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, विकास मित्र, टोला सेवक आदि मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एससी-एसटी समुदाय के लिए संचालित योजनाओं को प्राथमिकता पर लेते हुए शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए, जिससे सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।