महादलित बस्ती में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  • Post By Admin on Nov 23 2024
महादलित बस्ती में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार स्थित महादलित टोला संतर मोहल्ला में शनिवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में विभिन्न जांच और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। शिविर में लगभग 150 से 200 पुरुषों और महिलाओं के ब्लड प्रेशर, शुगर और मौसमी बीमारियों की जांच की गई। साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाएं भी दी गईं।

कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मरीजों को विस्तृत जांच के लिए सदर अस्पताल, लखीसराय बुलाया गया। यह शिविर जिला स्वास्थ्य समिति और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नया बाजार के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेश कुणाल और होमी भाभा कैंसर विभाग, सदर अस्पताल के डॉ. आशीष कुमार की देखरेख में किया गया। शिविर में दो एएनएम, दो प्रशिक्षु नर्स और एक फार्मासिस्ट को तैनात किया गया था। आयोजन को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा और प्रखंड प्रबंधक निशांत राज का योगदान सराहनीय रहा।