डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 38 टोला में विशेष विकास शिविरों का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 19 2025
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 38 टोला में विशेष विकास शिविरों का आयोजन

लखीसराय : जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। 14 अप्रैल को महिसोना पंचायत के मांझी टोला से शुरू हुए इस अभियान की अगली कड़ी में 19 अप्रैल को जिले के 38 पंचायतों के 38 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं से वंचित समुदायों को सीधे लाभ से जोड़ना रहा। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने रामगढ़ चौक एवं हलसी प्रखंड के विभिन्न शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिविर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेजों का वितरण भी स्वयं किया।

हलसी प्रखंड के कैंदी पंचायत अंतर्गत मांझी टोला फतेहपुर में आयोजित विशेष शिविर में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक लगाने और बेटियों की शादी 21 वर्ष की आयु के बाद ही करने का आग्रह किया। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति सजग रहना ही सच्ची श्रद्धांजलि है बाबा साहब को।

शिविरों में स्वास्थ्य जांच की सुविधा, बच्चों के लिए अन्नप्राशन कार्यक्रम जैसे अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। पूरे आयोजन में जिला प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद समेत सभी प्रखंडों के वरीय अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में चलाए जा रहे इस समग्र सेवा अभियान को लेकर लाभार्थियों में उत्साह देखा गया और प्रशासन की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहनीय बताया।