एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक महिला दरोगा और तीन महिला सिपाहियों को किया निलंबित
- Post By Admin on Dec 10 2024

लखीसराय : एसपी अजय कुमार ने बीते सोमवार की रात रात्रि गश्ती चेकिंग के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में कवैया थाना की महिला दरोगा और तीन महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सभी को निलंबन अवधि में पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
एसपी ने बताया कि यह घटना पचना रोड बाईपास के पास की है। जहां पुलिस गश्ती और चेकिंग के बजाय महिला दरोगा और सिपाही एक वाहन में बैठकर मोबाइल देखने में व्यस्त पाए गए। इस कृत्य को एसपी ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बताया।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में महिला दरोगा कुमारी खुशबू यादव, महिला सिपाही गुड़िया कुमारी, रूपम कुमारी और राजो कुमारी शामिल हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह उनके वरीय अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन और मनमानीपन को दर्शाता है।
एसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया है और कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।