एसपी अजय कुमार ने छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री, भक्तों में खुशी की लहर

  • Post By Admin on Nov 04 2024
एसपी अजय कुमार ने छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री, भक्तों में खुशी की लहर

लखीसराय : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर लखीसराय सदर प्रखंड के खगौर पंचायत में समाजसेवी संगठनों द्वारा लगभग 500 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जिलाध्यक्ष वक्फ बोर्ड सरफराज आलम, आरपीएफ इंस्पेक्टर किऊल अरविंद कुमार सिंह, समाजसेवी गणेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, और प्रवीण साह समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

एसपी अजय कुमार ने छठ व्रतियों को नारियल, सूप और अगरबत्ती वितरित करते हुए कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है और इस अवसर पर व्रतियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने व्रतियों को भरोसा दिलाया कि लखीसराय पुलिस हमेशा आम जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी और सभी छठ घाटों पर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि महापर्व छठ केवल बिहार ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में आस्था और एकता का प्रतीक है। उन्होंने इसे गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताते हुए कहा कि छठ पूजा में हिन्दू-मुस्लिम सभी मिलकर हिस्सा लेते हैं, जो आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का अद्वितीय उदाहरण है। 

पूजन सामग्री पाकर व्रतियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, और सभी ने पुलिस और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की।