बजरंग दल के विभाग संयोजक बने सोनू पटेल, सौंपी गई तीन जिलों की जिम्मेदारी

  • Post By Admin on Mar 01 2025
बजरंग दल के विभाग संयोजक बने सोनू पटेल, सौंपी गई तीन जिलों की जिम्मेदारी

लखीसराय : विश्व हिन्दू परिषद् दक्षिण बिहार प्रांत की तीन दिवसीय कार्यसमिति बैठक में बिहार प्रांत के संगठन मंत्री चितरंजन कुमार द्वारा निर्णय लेते हुए सोनू पटेल को मुंगेर विभाग का संयोजक नियुक्त किया गया। सोनू पटेल इससे पहले लखीसराय जिला संयोजक के रूप में कार्यरत थे और उनकी कार्यशैली एवं दायित्वों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें अब मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों में संगठन को मजबूती देने की जिम्मेदारी दी गई है।

सोनू पटेल ने अपनी नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। बजरंग दल के अधिकारी और पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।