जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता : बंसीधर बृजवासी
- Post By Admin on Sep 21 2025

मुजफ्फरपुर : “समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा होना ही मेरी प्राथमिकता है।” यह बातें तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद बंसीधर बृजवासी ने जनवादी संघर्ष मोर्चा की मोतीपुर प्रखंड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करना और उनकी आवाज़ को मजबूती से उठाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। बैठक की अध्यक्षता सुधीर कुमार मिश्रा ने की।
बैठक में शशि शेखर साही, संदीप कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, मुशफिर सहनी, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, राम आशीष राम, बिपिन कुमार, मनोरंजन राम, पवन कुमार यादव, जितेंद्र कुमार पटेल, नाज़िम, रहमत अंसारी, सत्रुधन दास समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विधान पार्षद प्रतिनिधि शम्भु मोहन प्रसाद ने किया।