समाजसेवी जमशेद आदिल ने युवाओं को नेक रास्ते पर चलने की दी सलाह
- Post By Admin on Mar 07 2025

समस्तीपुर : वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर निवासी समाजसेवी जमशेद आदिल सोनू ने रमज़ान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पाक महीना खुदा के करीब जाने और अपनी आत्मा को शुद्ध करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने सभी मुसलमानों से अपील की कि वे इस दौरान नमाज़ अदा करें, कुरान की तिलावत करें और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ अपनी जिंदगी को नेक रास्ते पर चलने की कोशिश करें।
समाजसेवी जमशेद आदिल ने कहा कि रमज़ान केवल भूखे-प्यासे रहने का महीना नहीं है, बल्कि यह सब्र, तकबा और इंसानियत की सेवा का महीना है। उन्होंने बताया कि इस महीने का असल मकसद आत्मा की शुद्धि और समाज में सदभावना, भाईचारे और मोहब्बत को बढ़ावा देना है।
जमशेद आदिल ने खासतौर पर युवाओं से अपील की कि वे रमज़ान के असल पैगाम को समझें और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए इस पाक महीने का सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि युवा समाज और देश का भविष्य हैं और यदि उन्हें रमज़ान के संदेश और नेक इरादों से जोड़ा जाए, तो वे बेहतर इंसान बनने के साथ-साथ समाज में अमन, इंसाफ और मोहब्बत फैलाने का काम करेंगे।
समाजसेवी ने अंत में सभी से यह भी अपील की कि वे रमज़ान के दौरान रोज़े, तरावीह, ज़कात और सदका अदा करें और गरीबों तथा बेसहारा लोगों की मदद करें, ताकि रमज़ान का असल मकसद पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि रमज़ान न केवल इबादत का महीना है, बल्कि यह इंसानियत और भलाई का पैगाम भी देता है।