सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने की वृद्धजनों को ठंड से राहत देने की पहल
- Post By Admin on Jan 25 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के क्लब रोड स्थित वृंदावन वृद्धाश्रम शुक्रवार को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था की ओर से वृद्धजनों के स्वास्थ्य और ठंड से बचाव के लिए विशेष पहल की गई। संस्था ने आश्रम के सभी वृद्धजनों के लिए च्यवनप्राश उपलब्ध कराया, जिससे उनकी सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका बबली कुमारी, पंडित भारत भूषण पांडे, सदस्य ज्योति द्विवेदी, संध्या तिवारी, अमित चौधरी और कुणाल कुशोर उपस्थित रहे। सभी ने वृद्धजनों की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह पहल वृद्धजनों को सर्दी में राहत प्रदान करने और उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। स्थानीय निवासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया। संस्था ने आगे भी वृद्धजनों और महिलाओं के कल्याण के लिए इसी तरह के प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।