चेन्नई एयरपोर्ट पर 280 यात्रियों से भरे विमान से अचानक निकलने लगा धुआँ, मची अफरा तफरी
- Post By Admin on Sep 25 2024

चेन्नई : चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब 280 यात्रियों से भरे एक विमान से अचानक धुआं निकलने लगा। यह घटना उस समय हुई जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। धुआं निकलने के कारण विमान के भीतर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, लेकिन विमान के चालक दल और एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
विमान में ये घटना मंगलवार रात की है। तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट से विमान से 280 यात्री दुबई जा रहे थे। विमान के पंख वाले हिस्से से काला धुआं निकलने से इंजन में आग लगने की आशंका से स्टाफ में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जांच करने पर पता चला कि रिफ्यूल करते समय इंजन में तय सीमा से ज्यादा ईंधन भर गया थाI इंजन गर्म होने के कारण यह ईंधन तेजी से जलने लगा, जिससे गाढ़ा काला धुआं बाहर निकलने लगाI
एयरपोर्ट से उड़ान भरने से ठीक पहले से ये घटना घटित हुई। रात 9 बजकर 15 मिनट पर धुआं दिखने के बाद फ्लाइट के क्रू ने इसकी सूचना दी और टेक्निकल एक्सपर्ट ने प्लेन की जांच की। हालांकिअधिकारियों ने धुआं निकलने की वजह नहीं बताई है। आपको बता दें कि विमान में यात्रियों को चढ़ाने से पहले विमान में ईंधन भरा जा रहा था। तभी अचानक इंजन में ईंधन भर जाने से धुआं निकलने लगा। यह देख स्टाफ बहुत अधिक घबरा गया था।