छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश, पुरुष नसबंदी स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन

  • Post By Admin on Nov 19 2024
छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश, पुरुष नसबंदी स्वास्थ्य मेले का सफल आयोजन

लखीसराय : जिले में मिशन परिवार विकास के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल, लखीसराय में परिवार नियोजन पुरुष नसबंदी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन और जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डीसीएम आशुतोष सिंह, डीसी-पीसीआई, परिवार नियोजन काउंसलर और जीएनएम की छात्राओं ने भाग लिया। 11 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

18 से 30 नवंबर के बीच जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर परिवार नियोजन की सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। सिविल सर्जन ने बताया कि आशा कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन न केवल जनसंख्या नियंत्रण का साधन है बल्कि सतत विकास और उत्तम स्वास्थ्य का माध्यम भी है। छोटा परिवार बच्चों की बेहतर परवरिश, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल और पहले व दूसरे बच्चे के बीच 3 साल का अंतर मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।

सिविल सर्जन ने आगे बताया कि पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण की तुलना में सरल और प्रभावी है। इसमें किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती और पुरुष 2 दिन बाद ही अपने काम पर लौट सकते हैं। लखीसराय जिले में 85 पुरुष नसबंदी और 890 महिला बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन से जुड़ी दवाएं और सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। सभी लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य संस्थानों से संपर्क कर इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।