त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में आगंतुकों ने शिवध्वज के नीचे लिया शुभ संकल्प
- Post By Admin on Feb 26 2025

समस्तीपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ताजपुर रोड स्थित सेवाकेंद्र में 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन समारोह का उद्घाटन मुजफ्फरपुर से पधारीं बिहार सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी रानी दीदी, एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, हसनपुर शुगर मिल के यूनिट हेड आरके तिवारी, सुधा डेयरी के एमडी आरके झा, प्रमुख व्यवसायी सतीश चांदना, बीके कृष्ण भाई और बीके सविता बहन ने सामूहिक रूप से किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व सभी त्योहारों का सार है, जो स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने बताया कि परमात्मा शिव को इस धरा पर अवतरित होने के लिए प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर का उपयोग करना पड़ा। रानी दीदी ने आगे कहा कि ज्ञान सागर से दो महत्वपूर्ण संदेश हैं, "मैं शरीर नहीं, मैं आत्मा हूं" और "मैं शिव पिता की अजर-अमर संतान हूं", जो अगर हम अपने जीवन में धारण कर लें, तो परमात्मा शिव की कृपा हम पर बरसेगी।
कार्यक्रम के संचालन में बीके कृष्ण भाई ने कहा कि परमात्मा शिव की सच्ची भक्ति उनके आदेशों का पालन करना है। उनकी आज्ञा के अनुसार, यदि हम देह के सारे धर्मों को छोड़कर, स्वयं को आत्मा समझकर उन्हें याद करें, तो वह हमें सभी पापों से मुक्त कर देंगे।
बीके तरुण ने 'स्व-दर्शन से शिव-दर्शन' विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि आत्मा का सत्य स्वरूप जानना ही परमात्मा शिव के दर्शन का पहला कदम है। उनके दर्शन से हमें स्वर्ग जैसी नई दुनिया का अनुभव होगा, जहां हम देवी-देवता के रूप में होंगे।
इस मौके पर एसपी अशोक मिश्रा और एसडीओ दिलीप कुमार ने भी महोत्सव के आयोजन पर शुभकामनाएं दीं।
समारोह के बाद शिव ध्वजारोहण किया गया और सभी से शिव ध्वज के नीचे शुभ संकल्प करवाए गए। कार्यक्रम का स्वागत भाषण बीके सविता बहन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीके ओम प्रकाश भाई ने दिया। सोनिका बहन ने मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर सतीश कुमार चांदना, शिवकुमार अग्रवाल, डॉ. राम जी चौरसिया समेत सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे।