लखीसराय को हराकर शेखपुरा ने चंद्रशेखर आजाद स्मृति क्रिकेट शील्ड पर किया कब्जा

  • Post By Admin on Dec 16 2024
लखीसराय को हराकर शेखपुरा ने चंद्रशेखर आजाद स्मृति क्रिकेट शील्ड पर किया कब्जा

लखीसराय : जिले के गांधी मैदान में आयोजित चंद्रशेखर आजाद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में शेखपुरा ने मेजबान लखीसराय को तीन विकेट से हराकर शील्ड जीत ली। बीते रविवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में शेखपुरा की टीम ने लखीसराय को हराकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

यह टूर्नामेंट लखीसराय क्रिकेट अकादमी, बड़हिया नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुजीत कुमार और लखीसराय लाइव के संजीव कुमार के सहयोग से आयोजित किया गया था। मैच की देखरेख मशहूर क्रिकेटर सुरेंद्र सूर्या ने की। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से किया गया था। जिससे दर्शकों को मैच का आनंद ऑनलाइन भी मिल सका।

लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। निर्धारित 16 ओवर के मैच में लखीसराय की टीम केवल 14 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शेखपुरा को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शेखपुरा ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लखीसराय की टीम के कप्तान सुरेंद्र सूर्या ने अपनी पहली गेंद पर साजन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को आउट किया। लेकिन शेखपुरा के मलिंगा ने गेंदबाजी में पांच विकेट लेकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। वहीं, जतिन ने बल्ले से 49 रन बनाकर शेखपुरा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

शानदार प्रदर्शन के लिए मलिंगा को मैन ऑफ द मैच और जतिन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन चंद्रशेखर आजाद के स्मृति में किया गया था और इसका उद्देश्य क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाना और आपसी भाईचारे का संदेश देना था। आयोजक सुरेंद्र सूर्या ने कहा कि खेल से तनाव कम होता है और लोगों में भाईचारा बढ़ता है। मैच के बाद आयोजकों ने विजेता शेखपुरा टीम और उपविजेता लखीसराय टीम को शील्ड और सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।

यह प्रतियोगिता लखीसराय और शेखपुरा के बीच एक शानदार खेल प्रतिस्पर्धा का उदाहरण बनी और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का संचार किया। स्थानीय लोग इसे क्रिकेट के खेल के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानते हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताते हैं।