विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित
- Post By Admin on Mar 01 2025

लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को प्रभारी मंत्री एवं परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी मंडल की अध्यक्षता में विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्यभर में कुल 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के समानांतर हुआ।
इस अवसर पर जिले में प्रारंभिक शिक्षकों के कुल 430 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वहीं, माध्यमिक शिक्षकों को 39, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 07 और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को 28 नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कुल मिलाकर 100 शिक्षकों को इस समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार और एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह सहित कई अन्य प्रशासनिक और राजनीतिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम, जिला लोजपा अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुशवाहा भी मौजूद थे।