मुजफ्फरपुर में शौर्य दिवस सह सनातन संकल्प सभा का आयोजन
- Post By Admin on Dec 07 2025
मुजफ्फरपुर : दिसंबर 1992 की ऐतिहासिक घटना की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी एवं विश्व सनातन सेना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के बाबा गरीबनाथ मंदिर स्थित ऐतिहासिक सभागार में शौर्य दिवस सह सनातन राष्ट्र संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कारा अधीक्षक एवं साहित्यकार देवेंद्र कुमार ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सनातन सेना के प्रमुख अनिल कुमार ने किया।
सभा का विधिवत उद्घाटन बोचहां की विधायक बेबी कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के पूर्व कुल सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह, बिहार विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवव्रत अकेला, जन विकास मिर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, स्मृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका स्मृति सिंह, गुरु बहना देवी सुंदरी जी, तथा बोचहां अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कांटी प्रखंड के बलिदानी कारसेवक संजय कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
उद्घाटन भाषण में विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि अयोध्या से जुड़े लंबे संघर्ष का परिणाम आज देश को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बलिदानी कारसेवकों के योगदान को भी स्मरण किया। अपने स्वागत संबोधन में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि अयोध्या आंदोलन ने समाज में व्यापक परिवर्तन की भूमिका तैयार की, जिसका प्रभाव आज दिख रहा है। उन्होंने सनातन समाज से आगे भी सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर संयम और जागरूकता बनाए रखने की अपील की।
मुख्य वक्ता और लेखक अमिया भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए समाज को सजग रहकर रचनात्मक प्रयास जारी रखने चाहिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।