SFI की बैठक संपन्न, राजगृह शिविर में लखीसराय से 7 सदस्यीय दल होगा शामिल
- Post By Admin on May 09 2025

लखीसराय : सम्राट अशोक भवन में शुक्रवार को भारत का छात्र संगठन (SFI) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अविनाश कुमार ने की। बैठक में संगठन के कई नए सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, राज्य सचिव प्रभारी देवदत्त कुमार, पूर्व छात्र नेता एवं वर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार, तथा पूर्व छात्र नेता रंजीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में संघर्ष, मनीष, रौशन, अभिषेक, विवेक राज, पंकज, मोहित, नवनीत और ज्योति कुमारी सहित कई नए सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 17 और 18 मई को राजगृह में आयोजित होने वाले SFI के दो दिवसीय शिक्षण शिविर में लखीसराय से 5 छात्र और 2 छात्राएं भाग लेंगे। इस सात सदस्यीय दल का नेतृत्व पूर्व छात्र नेता सुनील कुमार करेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और सशक्त बनाना, सदस्यों को प्रशिक्षित करना और आगामी शिविर की तैयारी करना रहा। सकारात्मक वातावरण में संपन्न इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।