सात दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज, 105 प्रतिभागी सीखेंगे कौशल

  • Post By Admin on Jan 07 2026
सात दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज, 105 प्रतिभागी सीखेंगे कौशल

मुजफ्फरपुर : मेरा युवा भारत और बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में द ईगल व्यू प्रशिक्षण केंद्र, मुजफ्फरपुर में जिले के सभी प्रखंडों से आए 105 युवक-युवतियों के लिए सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 13 जनवरी तक चलेगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर प्रियंका प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आपदा के समय स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अन्य लोगों की सहायता करने में सक्षम बनाना है।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य आपदा मोचन बल के सचिंद्र दुबे, हवलदार सचिन कृष्णनंदन सिंह, प्रशिक्षक रूपेश कुमार और पूजा कुमारी प्रतिभागियों को प्राकृतिक और मानव-जनित आपदाओं से निपटने के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। प्रशिक्षण के प्रथम दिन बाढ़ से पूर्व की तैयारियों, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य और बाढ़ के बाद नुकसान आकलन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और इमरजेंसी किट प्रदान की जाएगी, ताकि वे आपात परिस्थितियों में प्रभावी और सुरक्षित ढंग से कार्य कर सकें।