भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास पर सेमिनार आयोजित
- Post By Admin on Feb 17 2025

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा इंडियन कौंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च के प्रायोजन में 17 और 18 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार का मुख्य विषय “भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास” (द हिस्टोरिकल डेवलपमेंट ऑफ कल्चरल नेशनलिज्म इन भारत) रहेगा।
राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक प्रो. नीलम कुमारी ने बताया कि यह राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विमर्श करेगा। उद्घाटन सत्र में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतीहारी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय करेंगे। उद्घाटन सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर संगीत कुमार रागी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बीज वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।
दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रोफेसर राकेश सिन्हा शामिल होंगे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार और आयोजन सचिव डॉ. अमर बहादुर शुक्ला हैं। जबकि आयोजन कमेटी में डॉ. भारती सहेता, डॉ. कांतेश कुमार और डॉ. रक्षा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस सेमिनार के दौरान महर्षि दयानंद, बाल गंगाधर तिलक, स्वामी विवेकानंद और अरविंदो के विचारों पर विशेष चर्चा की जाएगी। प्रो. नीलम कुमारी ने बताया कि इस बौद्धिक विमर्श का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए समावेशी राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना और आधुनिक तथा वैश्विक दृष्टिकोण के साथ संतुलन बनाने पर विचार करना है।