अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 24 2024
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन

लखीसराय : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2024 को लखीसराय संग्रहालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी जिला जन-संपर्क कार्यालय द्वारा दी गई है।

संगोष्ठी में अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय और जिला जन-संपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला जन-संपर्क पदाधिकारी ने सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन अटल जी की स्मृतियों को ताजा करने और उनके विचारों से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर होगा।