स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती पर राजकीय समारोह

  • Post By Admin on Jun 03 2024
स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती पर राजकीय समारोह

मुजफ्फरपुर : पूर्व रक्षा मंत्री, भारत सरकार, स्व. जॉर्ज फर्नांडिस की जयंती के अवसर पर कंपनीबाग के सिटी पार्क में एक राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सहित कई अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने जॉर्ज फर्नांडिस के योगदान और उनकी देशभक्ति को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि स्व. फर्नांडिस ने देश की रक्षा और विकास के लिए जो कार्य किए, वे हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने भी उनके समर्पण और निष्ठा की सराहना की।

इस राजकीय समारोह में अनेक स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने स्व. जॉर्ज फर्नांडिस के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। समारोह का माहौल देशभक्ति और सम्मान से परिपूर्ण था, जिसमें सभी ने उनके आदर्शों को याद किया और उनके योगदान की सराहना की।