जूनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप के लिए बिहार बालक और बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न
- Post By Admin on Nov 18 2024

लखीसराय : अलीगढ़ में आयोजित 43वीं जूनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार राज्य जूनियर बालक और बालिका खो- खो टीम का चयन ट्रायल आज न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, सूर्यगढ़ा, लखीसराय में आयोजित किया गया। इस ट्रायल का आयोजन खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार और लखीसराय जिला खो- खो संघ ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि ट्रायल की अध्यक्षता न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक आनंद और लखीसराय जिला खो- खो संघ के सचिव अमित कुमार ने की।
सूर्यगढ़ा थाना के एसआई अलका कुमारी, आलोक शर्मा और खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही।
इस सेलेक्शन ट्रायल में बिहार के विभिन्न जिलों से करीब 400 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल में खिलाड़ियों के स्किल्स टेस्ट (रनिंग, चेंजिंग आदि) का मूल्यांकन खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा नियुक्त तकनीकी रेफरी ने किया। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों को आगामी जूनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप में बिहार की प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। मंच का संचालन मुंगेर जिला खो- खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया। इस सफल आयोजन ने प्रदेश के खो- खो खिलाड़ियों को एक नई दिशा और प्रोत्साहन दिया।