पैक्स चुनाव के लिए मतगणना केंद्र और ब्रजगृह का चयन, नामांकन प्रक्रिया जारी
- Post By Admin on Nov 16 2024

लखीसराय : जिले के 58 पैक्स में होने वाले दो चरणों के चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रथम चरण के लिए 26 नवंबर और द्वितीय चरण के लिए 29 नवंबर को निर्धारित चुनावों के तहत मतगणना केंद्र और ब्रजगृह स्थलों का चयन कर लिया गया है।
चुनाव प्रक्रिया का विवरण:
पहले चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 पैक्स के लिए पंचायत समिति भवन का ऊपरी तल ब्रजगृह और अंबेडकर सभा भवन को मतगणना स्थल के रूप में चयनित किया गया है। जबकि चानन प्रखंड के 9 पैक्स के लिए प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय, मननपुर का प्रथम तल ब्रजगृह और भूतल मतगणना स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। दूसरे चरण में हलसी प्रखंड के 10 पैक्स के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन का द्वितीय तल ब्रजगृह और भूतल मतगणना स्थल के रूप में तय किया गया है। रामगढ़ चौक प्रखंड के लिए मनरेगा भवन को ब्रजगृह और काउंटिंग हॉल के रूप में चयनित किया गया है और लखीसराय सदर प्रखंड के लिए आत्मा भवन का ऊपरी तल ब्रजगृह तथा सभा कक्ष मतगणना स्थल के रूप में चयनित किया गया है।
नामांकन और सुरक्षा व्यवस्था:
द्वितीय चरण के 36 पैक्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, प्रथम चरण के चुनावों के लिए स्कूटनी की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन ने बताया कि सभी मतगणना का कार्य प्रखंड मुख्यालयों में किया जाएगा और विशेष परिस्थिति में मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिए ब्रजगृह की व्यवस्था की गई है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सभी व्यवस्थाओं पर मुहर लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।