प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी होंगे 10 हजार से पुरस्कृत

  • Post By Admin on Oct 14 2024
प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी होंगे 10 हजार से पुरस्कृत

लखीसराय : नवंबर माह में ऑनलाइन आयोजित होने वाली "मेरा प्रखण्ड मेरा गौरव" प्रतियोगिता की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में इस संबंध में बताया गया कि ऑनलाईन माध्यम से इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वैसे पर्यटक स्थल, जिसकी पहचान अभी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है, उन स्थलों का फोटोग्राफ, वीडियो एवं संक्षिप्त आलेख प्रतिभागियों द्वारा अपलोड किया जायेगा। इसके लिए एक अलग से वेब पेज का निर्माण किया गया है। जिसमें प्रत्येक जिला के लिये अलग से लॉगिन आइडी है। 

अपलोडिंग का कार्य अक्टूबर माह के शुरुआती दौर से ही जारी है जो अंत तक जारी रहेगा। जबकि प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। 

जिला मे प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की एक समृद्ध विरासत है। आम नागरिकों से अपेक्षा है कि अपने प्रखंड के किसी विशिष्ट पर्यटक क्षमता वाले स्थल के बारे में फोटोग्राफ,आलेख और रिल्स बनाकर अपलोड कर अभियानपूर्वक इस योजना में शामिल हो, जिससे लखीसराय का पुरातत्व और पर्यटन का महत्व ऊपर तक पहुंच सक। 

स्थानीय विभाग के पदाधिकारी द्वारा स्क्रीनिंग कर प्रखंड स्तर से किसी एक का चयन किया जाएगा। जिसको प्रशस्ति पत्र के साथ 10 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद उसे राज्य स्तर के लिए विभाग को भेजा जाएगा। जहां इस इनाम में 50 हजार तक की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्थापना उप-समाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह भी उपस्थित थे।