वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

  • Post By Admin on Sep 11 2025
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े और अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। शहर में 15 आईपीएस अधिकारी, 50 गैजेटेड अफसर और करीब 5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है, ताकि प्रधानमंत्री का काफिला बिना किसी व्यवधान के गुजर सके।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस को प्राथमिकता मिलेगी और पूरे रूट की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से की जा रही है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। शहर के चौराहे दुल्हन की तरह सजाए गए हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह बड़े-बड़े कट-आउट और पोस्टरों से पूरा शहर सजा हुआ है।

योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हर दौरा ऐतिहासिक होता है। उन्होंने बताया कि इस बार भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच काशी में द्विपक्षीय वार्ता होना शहर के लिए गर्व का क्षण है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच ताज होटल में बैठक होगी जिसमें द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी विकास परियोजनाओं और जनसंपर्क कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3 बजे वह पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे और वहां से देहरादून प्रस्थान करेंगे।