नए साल के मौके पर गेल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
- Post By Admin on Jan 01 2026
उत्तर प्रदेश : नए साल की शुरुआत के मौके पर गेल इंडिया लिमिटेड ने वाराणसी के लोगों को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा का तोहफा दिया है। गेल ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में कमी की घोषणा की है, जिससे शहर को और हरित एवं टिकाऊ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।
वाराणसी के लोगों को मिलेगा लाभ
पीएनजी की कीमत 48.47 से घटाकर 47.47 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर कर दी गई है। इस कदम से वाराणसी के लगभग 60 हजार घरों को लाभ मिलेगा और रसोई गैस अब और सस्ती होगी। वहीं सीएनजी की कीमत 88.17 से घटाकर 87.17 प्रति किलोग्राम कर दी गई है। इससे लगभग 42 हजार वाहन मालिकों को फायदा होगा।
उपभोक्ताओं तक पहुंचने लगा लाभ
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड की ओर से पाइपलाइन शुल्क ढांचे में किए गए सुधार का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं तक पहुंचने लगा है। शहरी गैस वितरक कंपनियों ने सीएनजी और घरों तक पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती शुरू कर दी है। बता दें कि पीएनजीआरबी ने 16 दिसम्बर को प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के लिए एक युक्तिसंगत और एकीकृत शुल्क ढांचे की घोषणा की थी।