कांस्टेबल जीडी 2025 की परीक्षा हेतु सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी
- Post By Admin on Feb 04 2025

दरभंगा : जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन के आदेश पर अनुमंडल दंडाधिकारी सदर विकास कुमार ने आगामी 25 फरवरी तक जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली कांस्टेबल जीडी 2025 की परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
परीक्षा केंद्र और समय
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित यह परीक्षा आगामी 25 फरवरी तक तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। जिनमें पूर्वाह्न 09:00 से 10:00 बजे, दोपहर 12:00 से 1:00 बजे और अपराह्न 03:00 से 04:00 बजे तक परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए दरभंगा शहरी क्षेत्र में दो परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।
- iON Digital Zone iDZ1, Khajasarai (Near Govt. Middle School/Fathmis House, Laheriasarai, Darbhanga)
- Krishna Digital Donar Dilawarpur (Near Daal Mill, Front of Manners Public School, Darbhanga)
सुरक्षा व्यवस्था के तहत निषेधाज्ञा
परीक्षा केंद्रों के आस-पास 200 गज की परिधि में आगामी 25 फरवरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
निषेधाज्ञा के तहत
• परीक्षा केंद्र के 200 गज के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
• आग्नेयास्त्रों, घातक हथियारों और विस्फोटकों के साथ चलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।
• 07:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर भी रोक रहेगी।
परीक्षार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों और परीक्षा से संबंधित सभी व्यक्तियों के लिए मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड, सेल्युलर फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी