जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बेनीपुर उपकारा का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Feb 01 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बेनीपुर उपकारा का किया निरीक्षण

दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रंजन देव ने शुक्रवार को बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण किया और वहां बंदीगृहों में रह रहे कैदियों की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काराधीन बंदियों के रहन-सहन, भोजन, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

सचिव ने जेल में बंद सभी बंदियों से बारी-बारी से मुलाकात की और उनके मुकदमों के बारे में जानकारी ली। साथ ही, बंदियों को जेल में बिताए गए समय, जमानत की प्रक्रिया और उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया। रंजन देव ने कहा कि यदि कोई बंदी मामूली अपराध के कारण लंबे समय से जेल में बंद है, तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण से अविलंब आवेदन कर सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि बंदियों को पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी और संबंधित न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके अलावा, कैदियों की सुविधाओं के लिए जेल में विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जहां जेल विजिटिंग पैनल अधिवक्ता और पारा विधिक स्वयंसेवक उपलब्ध रहते हैं। सचिव ने विशेष रूप से जुवेनाइल बंदियों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान पर भी जोर दिया, जिसके तहत इन बंदियों के जमानत के लिए कार्य किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, रंजन देव ने सभी वार्डों, रसोईघर, पेयजल आपूर्ति और ठंड से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया। वर्तमान में जेल में 180 पुरुष और 8 महिला बंदी रह रहे हैं। इस मौके पर जेल विजिटिंग पैनल के अधिवक्ता अमोल कुमार झा, मो. हैदर अली, रौशन कुमार, कुमार गौरव, मुन्ना दास सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।