साइबर वर्ल्ड प्रेप पब्लिक स्कूल की द्वितीय शाखा का हुआ उद्घाटन

  • Post By Admin on Jan 25 2025
साइबर वर्ल्ड प्रेप पब्लिक स्कूल की द्वितीय शाखा का हुआ उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : साइबर वर्ल्ड प्रेप / पब्लिक स्कूल की द्वितीय शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को इं. अजीत कुमार, डॉ. संजय पंकज, डॉ. मोनालिसा, डॉ. गौरव्व वर्मा और डॉ. शकीला अजीम की मौजूदगी में हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें बाल विवाह, झांसी की रानी, दहेज प्रथा और प्रसिद्ध त्यौहारों जैसे विषयों पर कृत्य पेश किए। इस आयोजन से विद्यालय की नई शाखा में शिक्षा के प्रति समर्पण और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता साफ दिखाई दी।

विद्यालय के निदेशक इं. आलोक कुमार ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि साइबर वर्ल्ड प्रेप / पब्लिक स्कूल का लक्ष्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में आरके मिशन, सिमुलतला, वनस्थली और सैनिक स्कूल जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। विद्यालय में हॉस्टल और डे केयर की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नई शाखा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी मजबूत बनाएगी।