अतिक्रमण को लेकर एसडीओ ने दुकानदारों को हड़काया
- Post By Admin on Oct 15 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय के अति व्यस्ततम विद्यापीठ चौक पर मंगलवार को एसडीम चंदन कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
दुर्गा पूजा के पूर्व से ही अतिक्रमण को लेकर बाजार के विभिन्न क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों से सड़क से 6 फीट की दूरी बनाकर दुकान लगाने का अनुरोध किया जा रहा है।
इसी क्रम में विद्यापीठ चौक पहुंचे एसडीम द्वारा चौक से प्रखंड कार्यालय की ओर सड़क पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी किया गया है। दुर्गा पूजा से ठीक एक दिन पहले डीटीओ द्वारा भी यहां अभियानपूर्वक सड़क पर वाहन न लगाने को लेकर चालकों को हिदायत देते हुए दुकानदारों से भी अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था।
इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि दुकानदार यदि अतिक्रमण खुद नहीं हटाते तो अन्यथा की स्थिति में उन्हें सख्ती से सड़क से हटाया जाएगा। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार भी मौजूद थे।