पूजा पंडालों का एसडीएम नें लिया जायजा, दिया निर्देश
- Post By Admin on Oct 10 2024
लखीसराय : लखीसराय एसडीएम चंदन कुमार के साथ जिले के रामगढ़ चैक सीओ, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पूजा पंडालों का जायजा लिया।
पदाधिकारियों एवं दल-बल के साथ प्रशासनिक टीम ने नदियामा, रामगढ़ चैक, ओरे, महसोड़ा, परसावां आदि गांवों में जाकर पूजा-पंडाल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
मौके पर पूजन समितियों को निर्देशित करते हुए पदाधिकारियों नें बताया कि डीजे नहीं बजाना है।बिजली का तार नंगा नहीं रखना है। आग को पंडाल से दूर रखना है। वोलेटियर को बैच लगाना अनिवार्य है। मंदिर के आस-पास तालाब या पोखर है तो तलाब के किनारे बैरेकेटिंग करना है।
वही, वोलेटियर को हिदायत दिया गया कि मेले मे आए हुए दर्शनार्थी के साथ बदत्तमीजी नहीं करना है। मंदिर के आस-पास सीसीटीवी लगाना है। पार्किंग का समुचित व्यवस्था करना है। मनचलो पर नजर रखना है।