पैदल यात्रा के साथ स्काउट-गाइड पहुंचे मां जलप्पा स्थान 

  • Post By Admin on Dec 20 2024
पैदल यात्रा के साथ स्काउट-गाइड पहुंचे मां जलप्पा स्थान 

लखीसराय : बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय नेचर स्टडी सह ट्रैकिंग कैंप का तीसरा दिन उत्साह और नई ऊर्जा से भरपूर रहा। इस दौरान स्काउट-गाइड ने पैदल यात्रा और प्रकृति अध्ययन के माध्यम से मां जलप्पा स्थान के दर्शन किए और इसके ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को समझा।

कैंप के तीसरे दिन की शुरुआत प्रशासनिक भवन टाउन हॉल से लाल पहाड़ी तक की पैदल यात्रा से हुई। इसके बाद लाखोचक परिभ्रमण करते हुए प्रतिभागियों ने रात्रि विश्राम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कैंप फायर के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया।

अगली सुबह शारीरिक गतिविधियों और एक्सन सॉन्ग के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद स्काउट-गाइड ने पहाड़ी रास्तों से होते हुए मां जलप्पा स्थान तक की यात्रा की। यहां प्रतिभागियों को मंदिर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर न केवल चानन प्रखंड बल्कि पूरे जिले में प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और मान्यता है कि मां जलप्पा की कृपा से मुरादें पूरी होती हैं।

स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार ने बच्चों को मां जलप्पा स्थान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह स्थल धार्मिक और शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए आदर्श है। वहीं, कैंप के शिविर प्रधान और राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से युवा मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनते हैं और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

कैंप के दौरान प्रशासन की ओर से चानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दो एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में सहयोग देने वालों में डीओसी दिलीप कुमार, गाइड कैप्टन अमृता सिंह, स्काउट मास्टर पंकज कुमार और मीडिया प्रभारी अनुराग आनंद समेत कई अन्य शामिल रहे।

तीसरे दिन का समापन उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरातड़ी कोड़ासी मोरबे डैम में रात्रि विश्राम के साथ हुआ। कैंप के प्रतिभागियों ने इसे एक यादगार अनुभव बताया और स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण को जीवन में बेहद उपयोगी बताया।