स्काउट गाइड वॉलेंटियर ने कराया मॉक ड्रिल, नागरिक सुरक्षा के प्रति बच्चों में बढ़ाई जागरूकता

  • Post By Admin on May 07 2025
स्काउट गाइड वॉलेंटियर ने कराया मॉक ड्रिल, नागरिक सुरक्षा के प्रति बच्चों में बढ़ाई जागरूकता

लखीसराय : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध की संभावनाओं के बीच नागरिक सुरक्षा के प्रति सतर्कता बढ़ाने के उद्देश्य से स्काउट गाइड टीम ने सूर्यगढ़ा के विभिन्न विद्यालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा और प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में सुबह आठ और 11 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य निशा कुमारी और संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस ड्रिल का संचालन किया गया। जिला लखीसराय स्काउट संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशन में जिला प्रशिक्षक अनुराग आनंद ने स्कूली बच्चों को नागरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

आपदा से निपटने का अभ्यास

मॉक ड्रिल की शुरुआत पूर्व निर्धारित समय पर भूकंप चेतावनी की घंटी बजाकर की गई। भूकंप के दौरान आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए और तत्पश्चात बच्चों को खुले और सुरक्षित स्थान पर एकत्र किया गया। खोज और निकासी दल के सदस्यों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास कराया। साथ ही सायरन बजाकर अलर्ट किया गया और घायलों को सुरक्षित निकासी व अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया भी बताई गई।

अग्निशमन दल ने दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

अभ्यास के दौरान अग्निशमन सूर्यगढ़ा के सिपाही तरुण कुमार और अग्निक चालक बृजेश कुमार यादव ने आग से निपटने के उपायों की जानकारी दी। छात्रों को प्राकृतिक और मानवजनित आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक किया गया।

युद्ध की आशंका और नागरिक सतर्कता

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की घोषणा की है। इसी के तहत भारत स्काउट और गाइड ने लखीसराय जिला के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। स्काउट गाइड वॉलेंटियर अनुराग आनंद ने कहा कि इस तरह के मॉक ड्रिल से आपदा प्रबंधन के प्रति न केवल छात्रों में बल्कि आम जनता में भी जागरूकता बढ़ेगी।